केरल में एक पादरी के डांस का वीडियो जमकर वायरल हो रहा है। लाखों लोग इसे पसंद कर रहे हैं। 27 जून को शाइन एंटॉनी द्वारा फेसबुक पर पोस्ट किया गया करीब एक मिनट के वीडियो में पादरी के डांसिंग हुनर को देखा जा सकता है।
पादरी वीडियो में युवा बच्चों के साथ बड़ी ही तेजी से कदम से कदम मिला कर चर्च के बाहर डांस करते दिख रहे हैं। चर्च के पादरी बड़ी ही फुर्ती और तेजी से युवा छात्रों के साथ डांस स्टेप मिला कर डांस करते दिख रहे हैं।
दरअसल इस क्लिप की शुरुआत कुछ युवा बच्चों के चर्च के सामने डांस करने से होती है। कुछ ही देर में संगीत की धुनों पर थिरकते पादरी भी इन युवा डांसर्स में शामिल हो जाते है। आपको बता दें कि वीडियो में डांस कर रहे फादर मैरटोन डी-सिल्वा केरल के चर्च में पादरी हैं।
https://www.youtube.com/watch?v=8_yiPyn-94A