उत्तर प्रदेश के मेरठ में भाजपा पार्षद के बेटे का चालान काटने पर पुलिस और भाजपाई आमने-सामने आ गए। थाना सिविल लाइन क्षेत्र के पास सीताराम पुलिया पर चेकिंग के दौरान चालान काटने पर भाजपाई और पुलिस आपस में भिड़ गए।
भाजपा पार्षद आशु रस्तोगी ने एसओ धनवीर सिंह को चालान काटने पर खरी-खोटी सुनाते हुए वर्दी उतरवाने की धमकी दी। आशु रस्तोगी की दबंगई का यह वीडियो वायरल हो गया है।
भाजपा पार्षद आशु रस्तोगी ने गुंडई दिखाते हुए इंस्पेक्टर से कहा, कि रोज आते हैं तुम्हारे जैसे, होश में आ जाओ इंस्पेक्टर साहब, होश में, वरना तमीज नहीं देखी अभी आपने तमीज दिखा दूंगा, चोर तो पकड़ नहीं सकते तुम बच्चों को परेशान कर रहे हो। काफी देर तक आशु रस्तोगी अपने बेटे के बचाव के लिए पुलिस के साथ गरमा-गरमी और बवाल काटते रहे।
https://www.youtube.com/watch?v=oF1LdcxwV4w