दुनिया में रफ्तार के शौकीनों की कमी नहीं है और जब बात कीमत की हो तब भी यह दीवाने पीछे नहीं हटते। अब बात करें 1.12 करोड़ रुपये कीमत वाली कथित रूप से दुनिया की सबसे महंगी बाइक Ducati 1299 super leggera की ही तो, भारत में इसे पहला खरीदार मिल गया है और Ducati बाइकों के एक दीवाने ने इसे खरीदा है।
यूं तो Ducati 1299 Super leggera को पृथ्वी पर आज तक निर्मित सभी ट्रैक बाइक्स का सिरमौर बताया जा रहा है, लेकिन हकीकत में टेक्नोलॉजी, इंजीनियरिंग, प्रदर्शन और सुरक्षा के मामले में यह वाकई शानदार है। दुनिया में इस लिमिटेड एडिशन बाइक के केवल 500 पीस ही बनाए गए हैं और इन्हें रफ्तार के दीवानों के लिए ही बनाया गया है।
भारत में इस शानदार मोटरसाइकिल की सवारी के लिए बाइकों के शौकीन विक्रम ओबरॉय ने भारी-भरकम कीमत अदा की है। ओबेरॉय ग्रुप ऑफ होटल्स के संयुक्त प्रबंध निदेशक विक्रम ओबरॉय ने इस बाइक को खरीदते वक्त कहा कि Ducati बेहद असाधारण मोटरसाइकिलें बनाती है और भारत में कंपनी का एक ग्राहक बनना मेरे लिए विशेष है। जब बात रेस ट्रैक पर चलाने वाली या पर्फामेंस बाइक की आती है, तो इससे बेहतर मोटरसाइकिल निर्माता नहीं है।