गाजियाबाद के मुरादनगर में एक महिला ने अपने पति पर बंधक बनाकर यातनाएं देने का आरोप लगाया है। बृहस्पतिवार को पति के चंगुल से छूटकर थाने पहुंची पत्नी ने पुलिस को बताया कि उसका पति उस पर जुल्म करता है। वह सिगरेट से उसका प्राइवेट पार्ट दागता है। उसमें लाल मिर्च डालता है। महिला ने थाने में पति से तलाक दिलवाने की गुहार भी लगाई।
महिला की शिकायत पर पुलिस ने आरोपी पति को हिरासत में ले लिया है। पीड़ित महिला ने पुलिस को बताया कि 13 साल पहले उसका निकाह हुआ था। आरोप है कि शादी के बाद से ही उसका पति उसे प्रताड़ित कर रहा था। इससे तंग आकर कई बार महिला ने उससे तलाक मांगा, लेकिन हर बार पति माफी मांग कर आगे से ऐसा नहीं करने की बात कहता।
आरोप है कि तलाक मांगने पर पति ने उसके साथ अप्राकृतिक संबंध बनाए। साथ ही उसके प्राइवेट पार्ट पर लाल मिर्च डाल दी और सिरगेट से दागा।
महिला ने बताया कि जब वह बीमार होती थी, तो भी उसका पति उसके साथ शारीरिक संबंध बनाता है और उसे भूखा-प्यासा रखता है। पीड़िता ने बताया कि मामले में कई बार पंचायत भी हो चुकी है, वह माफी मांगने के बाद दोबारा हरकतें करना शुरू कर देता है।
एसओ रनवीर सिंह के अनुसार कि महिला को मेडिकल चेकअप के लिए भेजा गया है। पति को हिरासत में लेकर पूछताछ की जा रही है।