असम के बोकाखाट में एक सड़क हादसा हो गया। जिसमें एक साईकिल सवार युवक कार की चपेट में आ गया। हादसे की घटना सड़क पर लगे सीसीटीवी कैमरे में कैद हो गई।
दरअसल, साईकिल सवार युवक दाएं बाएं देखे बिना सड़क के एक ओर से दूसरी ओर जा रहा था। तभी पीछे से तेज रफ्तार में आ रही एक्स यूवी कार ने साईकिल में टक्कर मार दी। हादसा इतना जबरदस्त था कि साईकिल सवार युवक कार से टकरा कर काफी दूर जाकर गिरा। हालांकि कार ड्राइवर ने अपनी कार को रोकनी की पूरी कोशिश की, लेकिन गाड़ी साईकिल से जा टकराई और साईकिल सवार युवक गंभीर रुप से घायल हो गया।
हादसे के बाद घटनास्थल पर मौजूद लोगों ने साईकिल सवार युवक को नजदीकी अस्पताल में भर्ती कराया। जहां उसकी हालत नाजुक बताई जा रही है। मौके पर पहुंची पुलिस ने कार ड्राइवर को हिरासत में ले लिया और आगे की कार्यवाही शुरु कर दी।
https://www.youtube.com/watch?v=f4HK3MzfgF4