उत्तर प्रदेश के सहारनपुर में एक युवक को अपने दोस्त की शादी में नाचना भारी पड़ गया। दुल्हे के दोस्त ने नाचते वक्त एक सांप को अपने गले में डाल लिया उसके बाद जो हुआ आप उसका अंदाजा भी नहीं लगा सकते।
घुड़चढ़ी कार्यक्रम के दौरान युवक सांप को गले में डालकर नाचने लगा जिसके बाद सांप ने उसे डस लिया। मामला सहारनपुर के थाना नानौता के ग्राम खुड़ाना की है जहां सुधीर नाम के एक शख्स की शादी में उसके दोस्त और रिश्तेदार डीजे पर नाच रहे थे तभी दूल्हे का दोस्त संजीव सांप को गले में डालकर नाचने लगा।
नाचते हुए सांप एक बार तो संजीव के गले से नीचे गिर गया, लेकिन संजीव ने दोबारा उसे गले में डाल लिया और नाचने लगा। संजीव को देखकर बाकी लोग डीजे से नीचे उतर गए और उसी दौरान सांप ने संजीव को कई जगह काट लिया।