फरीदाबाद के पॉश इलाके फ्रुट गार्डन में बीती रात पांच बदमाशों ने जमकर हंगामा किया। बदमाशों ने रॉड व डंडों से बाहर खड़ी कार, बाइक, स्कूटी समेत ऑटो में जमकर तोड़फोड़ की। पूरी वारदात एक घर के बाहर लगे सीसीटीवी कैमरे में कैद हो गई।
वारदात के समय इलाके में इन गुंडों का इतना खौफ था कि तोड़फोड़ करते वक्त कोई भी व्यक्ति अपने से घर से बाहर तक नहीं निकल पाया। पांचों गुंडों ने अपना चेहरा नकाब से ढख रखा था। पांचों गुंडे तोड़फोड़ करते समय अपशब्द का प्रयोग भी कर रहे थे।
वारदात के समय लोगों ने पुलिस को फोन किया लेकिन पुलिस के एक घंटा लेट आने पर गुंडें गाड़ी में बैठकर फरार हो गए। पुलिस सीसीटीवी की तर्ज पर गुंडों की तफ्तीश में लग गई।
https://www.youtube.com/watch?v=y1f7RXtVFIs