बॉलीवुड के मशहूर फिल्ममेकर महेश भट्ट आज अपना 71वां जन्मदिन मना रहे है। वहीं, अपनी फिल्मों को लेकर चर्चा में रहने वाले कंट्रोवर्सी किंग महेश भट्ट आज भी अपनी एक फोटो को लेकर विवाद में फंसे हुए है। उनकी इस फोटो को लेकर चारों तरफ हडकंप मच गया था।
दरअसल, कुछ समय पहले महेश और उनकी बेटी पूजा भट्ट की एक फोटो सामने आई थी, जिसमें वह एक-दूसरे को लिप किस करते नजर आ रहे थे। जब लोगों ने उनके इस फोटो को देखा तो काफी विवाद हो गया था। यहां तक कि उन्हें जान से मारने की धमकियां भी मिलने लगी थी। वहीं, लोगों ने उन पर भारतीय सभ्यता को खराब करने और समाज में गंदगी फैलाने के आरोप लगाए।
वहीं, इस फोटो पर विवाद खड़ा हुआ तो महेश ने इसपर अपनी सफाई देते हुए कहा कि उन्होंने इस तरह की कोई भी फोटो नहीं खिचवाई है। ये सब झूठी तस्वीरें है। खबरों की माने तो इस तस्वीर के सामने आने से कुछ वक़्त पहले ही महेश भट्ट ने पूजा भट्ट से शादी करने की इच्छा ज़ाहिर की थी। उन्होंने कहा था कि पूजा भट्ट अगर उनकी बेटी नहीं होती तो वो उनसे शादी कर लेते।
स्वरा भास्कर ने कैमरे के सामने किया कुछ ऐसा, देख सभी हो गए हैरान
‘सारांश’, ‘अर्थ’, ‘सर’, ‘सड़क’, ‘आशिक़ी’ और ‘ज़ख्म’ जैसी सुपरहिट फिल्म देने वाले महेश भट्ट ने महज 20 साल की उम्र में लॉरेन ब्राइट से शादी की थी। शादी के कुछ वक़्त बाद लॉरेन ने अपना नाम बदलकर किरण भट्ट कर लिया था। इस शादी से उनके दो बच्चे हुए पूजा भट्ट और राहुल भट्ट, लेकिन ये शादी टिक नहीं पाई। इस शादी के टूटने की वजह था परवीन बॉबी और महेश भट्ट का अफेयर। मगर परवीन बॉबी की बीमारी की वजह से महेश उनसे अलग हो गए और अपनी बीवी के पास लौट गए।
किसिंग सीन की रिहर्सल करना चाहता था डायरेक्टर- जरीन खान
किरण के पास वापस लौटने के बाद भी दोनों के रिश्ते में कड़वाहट बरक़रार रही, जिसका नतीजा ये हुआ कि साल 1986 में महेश भट्ट ने सोनी राज़दान से दूसरी शादी कर ली। सोनी राज़दान से शादी के बाद उनके घर दो बेटियों शाहीन भट्ट और आलिया भट्ट ने जन्म लिया। आलिया अब बॉलीवुड की मशहूर एक्ट्रेस बन चुकी हैं।