इनफोसिस कंपनी की कार्यकारी उपाध्यक्ष रितिका सूरी ने कंपनी से इस्तीफा दे दिया है। अंग्रेजी अखबार मिंट ने अपनी रिपोर्ट में इस बात की पुष्टी की है।
सूरी इससे पहले जर्मन बिजनेस सॉफ्टवेयर कंपनी एसएपी एसई में इनफोसिस के सीईओ विशाल सिक्का की पूर्व सहयोगी थी। सूरी सितंबर 2014 में इंफोसिस में वरिष्ठ उपाध्यक्ष के रूप में शामिल हुई थी।
सूरी कंपनी के कॉर्पोरेट विकास और विलय और अधिग्रहण की प्रभारी थी। रिपोर्टों के मुताबिक, सूरी ने पिछले हफ्ते अपने कागज़ात जमा करा दिए थे। वो अभी अपना नोटिस पिरयड पूरा कर रही हैं।
सूरी के इस्तीफे के बाद इंफोसिस ने कहा है कि यह पानाया और ई-कॉमर्स प्लेटफॉर्म स्कावा के अधिग्रहण में कथित तौर पर अभियोजन के मामले की स्वतंत्र जांच में सहयोगी होगा।
इससे पहले, आईटी प्रमुख इन्फोसिस ने जून के तिमाही में 3.3 फीसदी की शुद्ध लाभ में 3,483 करोड़ रुपये का शुद्ध लाभ दर्ज किया था। हालांकि, ईटी नाउ पोल में अनुमानित आंकड़ों ने 3,4 9 2 करोड़ रुपये का अनुमान लगाया था।