पश्चिम बंगाल की राजधानी कोलकाता में सियालदह रेलवे स्टेशन पर एक बड़ा हादसा होते होते टला। सियालदह रेलवे स्टेशन पर बुधवार सुबह एक पैसेंजर ट्रेन पटरी से उतर गई। इस हादसे में कुछ यात्रियों को मामूली-सी चोटें आई। जिन्हें प्राथमिक उपचार मुहैया कराया गया।
दरअसल, सोनारपुर से सियालदह आ रही लोकल ट्रेन 11 बजे के बीच सियालदह के 13 नंबर प्लेटफॉर्म के पास दीवार से टकराकर पटरी से उतर गई।
चश्मदीदों ने बताया कि स्टेशन पहुंचने पर ट्रेन की रफ्तार ज्यादा थी, जिस वजह से वह ट्रेन को पटरी के पार जाने से रोकने के लिए लगाए गए बफर से टकरा गई। रेल अधिकारियों ने ट्रेन के ड्राइवर को सस्पेंड कर घटना की जांच के आदेश दे दिए है।
https://www.youtube.com/watch?v=kbQsYx2aYA8