अभिनेत्री सनी लियोनी ने एक चौंकाने वाला बयान दिया है। उन्होंने कहा है कि वह जल्द ही मां बन सकती हैं। सनी और उनके पति डेनियल जल्द ही ये खुशखबरी दुनिया से साझा कर सकते हैं।
सनी लियोनी ने एक एंटरटेनमेंट चैनल को दिए इंटरव्यू में कहा कि इस समय मां बनना शारीरिक रूप से उनके लिए मुश्किल हो सकता है। उन्होंने कहा कि उनकी जिंदगी में बहुत कुछ हो रहा है। लियोनी ने कहा कि कौन जानता है कि कुछ दिनों में मैं आपके सामने हाथ में एक बच्चे को लेकर आऊं और हर कोई शॉक्ड रह जाए कि ये बच्चा कहां से आया।
सनी के इस बयान से अंदाजा लगाया जा रहा है कि वह सेरोगेसी की मदद से मां बन सकती हैं। सेरोगेसी का प्रचलन फिल्म इंडस्ट्री में बढ़ रहा है और कई सितारे इसकी मदद से संतान सुख हासिल कर चुके हैं।
शाहरुख खान, आमिर खान, तुषार कपूर, करण जौहर के बाद हाल ही में कॉमेडियन कृष्णा अभिषेक और उनकी पत्नी कश्मीरा सरोगेसी की मदद से जुड़वां बच्चों के पेरेंट्स बने हैं।
फिलहाल सनी लियोनी अपने शो ‘स्प्लिट्स विला’ की शूटिंग में व्यस्त हैं और वह जल्द ही फिल्म ‘बादशाहो’ में आइटम डांस करती हुई नजर आएंगी।