उत्तराखंड के हरिद्वार से मोबाइल चोरी का एक वीडियो वायरल हो रहा है। जिसमें एक मोबाइल शोरूम पर ग्राहक बनकर घुसे महिला, पुरुष असल में बंटी-बबली निकले। पुरुष ने दुकानदार को बातों में उलझाया और महिला ने काउंटर पर रखा मोबाइल गायब कर दिया। यह कारनामा शोरूम में लगे सीसीटीवी में कैद हो गया। दुकान मालिक ने चोरी की शिकायत पुलिस को दी है।
दरअसल मध्य हरिद्वार में पुराने रानीपुर मोड के पास एक मोबाइल शोरूम है। रविवार की शाम एक महिला और पुरुष शोरूम में पहुंचे और नए मोबाइल दिखाने को कहा। मोबाइल दिखाने पर पुरुष दुकानदार से बातचीत कर उसे उलझाने में जुट गया। इसी बीच महिला ने काउंटर पर रखे मोबाइल की तरफ हाथ बढ़ाया और चंद मिनट बाद महिला ने मोबाइल उठाकर जेब में रख लिया।
दुकानदार को चोरी होने की खबर तब पता चली जब दुकानदार ने सीसीटीवी कैमरे की फुटेज खंगाली। जिसके बाद दुकानदार ने पुलिस को सूचना दी।
https://www.youtube.com/watch?v=bicWivYeSjA