हरियाणा के फरीदाबाद में अपराधी शायद पुलिस के साथ आँख मिचौली खेल रहे है। ऐसा हम इसलिए कह रहे हैं क्योंकि फरीदाबाद आये दिन चोरी, लूट, स्नैचिंग और हत्या जैसी वारदातों से सुर्खियों में बना रहता है। शायद अपराधियों में पुलिस का खौफ खत्म हो गया हो। इसीलिए फरीदाबाद में चोरी, लूट, स्नैचिंग और हत्या जैसी घटनाएं कम होने का नाम नही ले रही है
ताजा मामला फरीदाबाद के 2 नम्बर मार्किट की है। जहां चोरों ने गाड़ी में रखे मोबाइलों से भरे बैग को निशाना बनाया। दुकान में लगे सीसीटीवी कैमरे में चोरों की पूरी वारदात कैद हो गई। मामले में पुलिस ने केस दर्ज कर घटना की जाँच शुरू कर दी है
यह तस्वीर एनआईटी फरीदाबाद के 2 नम्बर इलाके की है। जहां पूजा मोबाइल शॉप से लगभग 5 लाख की कीमत के करीब 45 मोबाइलों से भरे एक बैग पर एक चोर ने हाथ साफ कर दिया।
चोरों ने घटना को उस समय अंजाम दिया जब दुकान मालिक मोबाइलों से भरे बैग को अपनी गाड़ी में रखकर घर जाने की तैयारी कर रहा था। वह अपने बैगों को एक- एक कर अपनी गाड़ी में रख रहा था और उसकी पत्नी भी उनके इस काम मे सहयोग कर रही थी। लेकिन तभी पहले से निशाना साधे चोरों ने उसके एक मोबाइलों से भरे बैग उठाकर फरार हो गए।
https://www.youtube.com/watch?v=yNX_4kzBuzU