उत्तर प्रदेश में योगी सरकार लाख कोशिश कर ले लेकिन अपराध और अपराधियों के मनोबल में कोई गिरावट नज़र आती है। आए दिन होने वाली घटनाएं प्रदेश में कानून व्यवस्था के सवाल पर प्रदेश की योगी सरकार को कटघरे में खडा करती नज़र आ रही हैं।
ताज़ा मामला यूपी के जिले फैजाबाद का है। जहां एक दबंग बंदूक लेकर महिला को दौड़ा रहा है। दबंग के साथ उनके कुछ गुर्गे भी हैं जो लाठी-डंडे लेकर महिलाओं, बच्चों और बूढों के लिए अभद्र शब्दों का प्रयोग कर उन्हें धमका रहे हैं। वीडियो सामने से यह सोशल मीडिया पर वायरल होने के बाद प्रदेश में हडकंप मच गया है।
वायरल वीडियो में आप साफ देख सकते हैं कि कैसे दबंग किस तरह से महिला व उसके परिवार को बंदूक से धमका रहे हैं। यहां तक की गोली मारने के लिए दबंग ने बंदूक भी तान दी। इस पूरे घटनाक्रम में पीड़ित परिवार दबंगों से रहम की भीख माँगता रहा लेकिन दबंगों का दिल नहीं पसीजा। इस घटना का वीडियो देखने के बाद साफ़ तौर पर ये बात सामने आ रही है कि प्रदेश सरकार के तमाम प्रयासों के बाद भी कानून व्यवस्था को हाथ लेने में लोग कतरा नहीं रहे हैं।
जहां एक तरफ पुलिस अपराधियों के से निपटने में पसीने पसीने हो रही है वहीँ मामूली बात पर जिस तरह से लोग कानून अपने हाँथ में ले रहे हैं वो प्रदेश में कानून व्यवस्था के लिए ख़तरा बनती जा रही है।
फिलहाल वीडियो के सामने आने के बाद इलाके की पुलिस हरकत में आई है और इस मामले में मुकदमा दर्ज कर कार्रवाई कर रही है पुलिस ने इस मामले में वीडियो में दिख रहे आदमी के हाँथ में बन्दूक होने और उसके दुरुपयोग होने को लेकर बंदूक के लाइसेंस निरस्तीकरण की प्रक्रिया भी शुरू कर दी है लेकिन अहम् सवाल ये है कि इस पूरी घटना में मुख्य आरोपी और उसके साथ मौजूद अन्य दबंग अभी भी पुलिस की गिरफ्त से बाहर है।
https://www.youtube.com/watch?v=Q8KwblVgLYc
