उत्तर प्रदेश पुलिस के कारनामे थमने का नाम नहीं ले रहे हैं। पुलिस महकमे में न तो भ्रष्टाचार रुक रहा है और न ही ड्यूटी के दौरान पुलिस कर्मियों की मौज-मस्ती। यूपी के मैनपुरी से पुलिस के दो वीडियो सामने आए हैं। जिससे एक बार फिर खाकी वर्दी का सर झुका दिया है।
पहले वीडियो में दारोगा और पुलिसकर्मी खुलेआम रिश्वत लेते दिखाई दे रहे हैं। वहीं दूसरे वीडियो में दो सिपाही खुलेआम पब्लिक प्लेस में बीयर पीते दिखाई दे रहे हैं। दोनों वीडियो एक साथ वायरल होने के बाद पुलिस महकमे में हड़कंप मच गया। मामले में एसपी राजेश एस ने जांच के आदेश दिए हैं।
पहला वीडियो बेवर थाना क्षेत्र का है। बताया जाता है कि यह सात महीने पुराना है। जिसमें थाने का दारोगा व एक पुलिसकर्मी विधानसभा चुनाव के दौरान निजी मुचलका भरवाने के नाम पर प्रति व्यक्ति 100-100 रुपए लेते दिखाई दे रहे हैं। बताया जाता है कि जिस व्यक्ति ने यह वीडियो बनाया उसका पुलिस ने उत्पीड़न किया। जिसके बाद पीड़ित व्यक्ति ने कुछ दिन पहले ही वीडियो को वायरल कर दिया।
दूसरा वीडियो एसपीओ कार्यालय में तैनात दो सिपाहियों का है। आरोप है कि इस वीडियो में दोनों सिपाही ड्यूटी के दौरान सार्वजनिक जगह पर खुलेआम बीयर पी रहे हैं। वहां मौजूद किसी व्यक्ति ने अपने मोबाइल फोन से दोनों का वीडियो बनाकर वायरल कर दिया। हालांकि कैन में बीयर ही थी या कुछ ओर ये तो जांच का विषय है।
https://www.youtube.com/watch?v=Uo87cKC7F9k