नोएडा में बीती रात एक बाइक और कार में टक्कर हो गई। इसमें बाइक सवार एक युवक की मौके पर ही मौत हो गई, जबकि चार लोग बुरी तरह से घायल हो गए है। घायलों को पास के एक निजी अस्पताल में भर्ती कराया गया है, जहां उनका इलाज चल रहा है।
दरअसल यह घटना कोतवाली नोएडा सैक्टर- 20 की है। जहां बीती रात करीब 1 बजे बाइक पर सवार तीन लोग जा रहे थे। वहीं दूसरी ओर सैंटरो में दो लोग सवार थे। बाइक पर सवार युवक की रफ्तार इतनी थी कि जब एक डंपर उनके सामने आया तो उन्होंने उससे अपना बचाव किया, लेकिन सामने से आ रही सैंटरो कार से तेजी से टकरा गई। बाइक चालक सीधे गाड़ी के आगे के शीशे को तोड़ता हुआ अंदर जा घुसा। वह इस कदर घायल हो गया कि उसकी मौके पर ही मौत हो गई जबकि उसके दो अन्य साथी बुरी तरह घायल हो गए।
मौके पर पुलिस पहुंची और उन्हें पास ही के एक अस्पताल में भर्ती कराया। मृत युवक दिल्ली की एक कंपनी में काम करता था। बीती रात वह अपने दोस्तों के साथ घुमने निकला था।
https://www.youtube.com/watch?v=BK23Ab36n2s