उत्तराखंड के रुड़की में राजस्व निरीक्षक बीर सिंह का रिश्वत लेते हुए वीडियो वायरल होने के बाद एसडीएम ने इसपर जांच बैठा दी है। सोमवार को कमलपुर डेरा निवासी एक किसान ने एसडीएम कौस्तुभ मिश्रा से मिलकर ये वीडियो रिकॉर्डिंग उन्हें सौंपी थी।
गौर हो कि लक्सर में सोमवार को राजस्व निरीक्षक बीर सिंह की रिश्वत लेते हुए वीडियो वायरल हुई थी। खानपुर के कमलपुर डेरा निवासी किसान ने एसडीएम से मिलकर बताया था कि उसी के गांव का एक परिवार उसके खेत के रास्ते अपने खेतों तक सिंचाई के लिये नाली बनवाना चाहता है।
उसने इसकी शिकायत तहसीलदार लक्सर से भी की थी। तहसीलदार ने राजस्व निरीक्षक से मिलने की बात कही। मनप्रीत ने बताया कि राजस्व निरीक्षक ने कहा कि वह रिपोर्ट उसके पक्ष में लगा देगा, लेकिन उसके एवज में उसे पांच हजार रुपए देने होंगे।
https://www.youtube.com/watch?v=-yjybLDSqMg