उत्तर प्रदेश के बलिया में छोटे एलपीजी गैस सिलेंडर में आग लगने के बाद एक बड़ा धमाका हो गया। इस विस्फोट में एक ही परिवार की दो महिलाओं, दो बच्चों समेत दो पुरुष गंभीर रूप से झुलस गए। घायल लोगों को सीएचसी अस्पताल में भर्ती कराया गया। जहां से उन्हें जिला चिकित्सालय के लिए रैफर कर दिया गया।
मिली जानकारी के मुताबिक, घटना ऊभांव थाना क्षेत्र के बेल्थरा रोड कस्बे की है। जहां खाना बनाते समय अचानक गैस सिलेंडर में तेज आवाज के साथ विस्फोट हो गया। जिससे पूरे इलाके मे दहशत फैल गई। विस्फोट के बाद आग लगने के चलते वहां मौजूद एक ही परिवार की दो महिलाएं, दो बच्चों समेत दो पुरुष गंभीर रूप से झुलस गए।
उनकी चीख पुकार सुनकर मौके पर पहुंचे पड़ोसियों ने सभी घायलों को आनन-फानन में सीएचसी ले गए। जहां डॉक्टरो ने गंभीर रूप से घायल दो बच्चों समेत दो अन्य की प्राथमिक उपचार करने के बाद जिला चिकित्सालय रेफर कर दिया।
https://www.youtube.com/watch?v=rBtcKYLDSh8