मेरठ में एक मामूली विवाद को लेकर कुछ बदमाशों ने एक युवक पर गोली चला दी, जिससे युवक गंभीर रूप से घायल हो गया। आनन-फानन में युवक को अस्पताल में भर्ती कराया गया, जहां उसकी हालत गंभीर बनी हुई है। हालांकि बदमाशों की करतूत होटल में लगे सीसीटीवी कैमरे में कैद हो गई और अब पुलिस उनकी तलाश में जुट गई है।
दरअसल घटना मेरठ के थाना सदर बाजार क्षेत्र की है, जहां विशाल नामक पीड़ित युवक एक होटल में खाना पैक करवाने गया था। बताते हैं कि विशाल का होटल में मौजूद कुछ युवकों से किसी बात को लेकर विवाद हो गया और विवाद इतना बढ़ा कि युवकों ने उस पर गोली चला दी। जिसके बाद होटल में अचानक अफरा-तफरी मच गई और बेखौफ आरोपी बंदूक लहराते हुए होटल से बाहर निकल गए।
बताया जा रहा है कि पीड़ित विशाल अपोलो हॉस्पिटल का कर्मचारी है, जबकि हमलावर युवक मेरठ कॉलेज के छात्र बताया जा रहा हैं। पुलिस सीसीटीवी फुटेज की मदद से हमलावरों की तलाश कर रही है। पुलिस अधिकारी के मुताबिक, जल्द ही आरोपियों को पकड़कर सलाखों के पीछे भेज दिया जाएगा।
https://www.youtube.com/watch?v=sqPiMLtDpsg