जयपुर से आई 40 वर्षीय एक महिला पिछले एक महीने से दिल्ली स्थित जंतर मंतर पर बैठी धरना दे रही है। आप सोच रहे होंगे कि एक महिला इतने दिनों से धरने पर बैठी है तो जरुर कुछ ऐसा हुआ होगा जिसके लिए महिला को धरने पर बैठना पड़ा, लेकिन ऐसा कुछ भी नहीं है। महिला के धरने का कारण आप सुनेंगे तो आप भी चौंक जाएंगे, क्योंकि इस महिला की मांग ही कुछ अजीब ही है।
जी हां इस महिला का नाम ओम शांति शर्मा है जोकि भारत के प्रधानमंत्री नरेंद्र मोदी से शादी करना चाहती है और यही वजह है कि वह 8 सितंबर से जंतर मंतर पर धरना दे रही है। शांति ने सभी को स्पष्ट तौर पर कह दिया है कि उसकी मानसिक हालत बिलकुल ठीक है।
वह मोदी जी से शादी केवल इसलिए करना चाहती है क्योंकि वह अकेले हैं और उनके पास करने के लिए बहुत से काम हैं। शांति के अनुसार, मेरी शादी हो चुकी है लेकिन यह रिश्ता ज्यादा दिनों तक नहीं चल पाया। मैं पिछले काफी सालों से अकेली हूं। मैंने कई शादी के प्रस्ताव ठुकराए हैं और अब मैं नरेंद्र मोदी से शादी करना चाहती हूं। मोदी से दिली तमन्ना लिए शांति जंतर मंतर के एक कोने में छोटे से शेड के नीचे रह रही है। शांति के मुताबिक, मैं जानती हूं कि लोग मुझे उनसे मिलने नहीं देंगे, लेकिन मैं यह भी जानती हूं कि उन्हें मदद की जरुरत है क्योंकि वो भी मेरी तरह अकेले हैं।
जब लोग मेरी इच्छा के बारे में सुनते हैं तो वे मुझपर हंसते हैं। मैं उन लोगों को कहना चाहती हूं कि मैं केवल मोदी जी से शादी इसलिए करना चाहती हूं क्योंकि मैं उनकी बहुत इज्जत करती हूं।
https://www.youtube.com/watch?v=7F62uUl0MmU