झारखंड के लौहनगरी जमशेदपुर मे इन दिनों बाइक चोरों का तांडव देखने को मिल रहा है। शहर मे आए दिन अमूमन हर इलाके से वाहन चोरी की खबरें सामने आ रही हैं। जिससे शहर के लोगों के अंदर रोष है।
ताजा मामला साकची थाना क्षेत्र के कालीमाटी रोड मुख्य मार्ग पर पार्लर के पास का है। जहां दिन दहाड़े एक चोर एक्टिवा स्कूटी पर हाथ साफ कर दिया। हालांकि चोर को अंदाजा नहीं था कि उसकी यह करतूत सीसीटीवी में कैद हो चुकी है। पुलिस सीसीटीवी फुटेज की मदद से चोर की तलाश कर रही है।
वीडियो में साफ देखा जा सकात है कि कैसे एक चोर टहलते टहलते स्कूटी के पास आता है और उस पर बैठ जाता है। कुछ देर बाद चोर दाएं बाएं देखता है और फिर स्कूटी को स्टार्ट करके रफूचक्कर हो जाता है।
https://www.youtube.com/watch?v=VgpAB4GLU3s