प्रधानमंत्री नरेंद्र मोदी ने मोकामा में जब मगही में लोगों से पूछा कि कइसन हो मोकामा के लोग, तोहरा परनाम। हम धन्य हो गेलियो। मगही में उनका यह भाषण सुनकर तालियों की गड़गड़हाट से सभा स्थल गूंज उठा। उन्होंने कहा कि पूरा देश दिवाली की तैयारी कर रहा है और यहां छठ की तैयारी हो रही है। करीब-करीब चार हजार करोड़ की सौगात बिहार की धरती को देने आया हूं।
पीएम मोदी ने मंच से सभा को संबोधित करने के लिए जैसे ही कहा भारत माता की जय, सभा स्थल तालियों से गूंज उठा। पीएम ने कहा कि बिहार का भाग्य बदलने के लिए हम काम कर रहे हैं।मैं सीएम नीतीश काअभारी हुं। केंद्र और राज्य सरकार आपकी तपस्या को बेकार नहीं जाने देगी।
पीएम मोदी पटना विश्वविद्यालय के शताब्दी दिवस समारोह में भाग लेने के बाद पटना म्यूजियम पहुंचे, जहां सीएम नीतीश कुमार ने उन्हें म्यूजियम को बिहार की विरासत से परिचय कराया। नीतीश कुमार ने पीएम मोदी से म्यूजियम देखने का आग्रह किया था जिसके बाद पीएम म्यूजियम पहुंचे। पीएम मोदी ने म्यूजियम में रखी एक-एक चीजों की जानकारी ली।इसके बाद पीएम मोदी पटना एयरपोर्ट पहुंचे जहां से वे हेलीकॉप्टर से मोकामा पहुंचे। मंच पर मौजूद नेताओं ने उनका स्वागत किया।
उपमुख्यमंत्री सुशील मोदी ने पीएम मोदी का स्वागत किया और कहा कि पीएम मोदी आज बिहार को कई उपहार दे रहे हैं, जिससे बिहार के लोगों को काफी फायदा होगा। सभा को संबोधित करते हुए केंद्रीय मंत्री नितिन गडकरी ने कहा कि बिहार में एनएच का काम तेजी से हो रहा है।गंगा पर गांधी सेतु पुल का निर्माण जल्द शुरू किया जाएगा। उन्होंने कहा कि पीएम ने जो वादा किया था वो पूरा होगा। बिहार के विकास के लिए केंद्र सरकार प्रतिबद्ध।
सभा को संबोधित करते हुए सीएम नीतीश कुमार ने कहा कि पीएम मोदी पटना यूनिवर्सिटी के शताब्दी दिवस समारोह में आए फिर उन्होंने म्यूजियम को देखा। यह हमारे लिए गर्व की बात है। नीतीश ने मोकामा वासियों को धन्यवाद देते हुए कहा कि इस क्षेत्र के लोगों की ही वजह से नीतीश कुमार की पहचान है। यहां के लोगों ने ही मुझे पांच बार सांसद बनाया।
उन्होंने कहा कि मोकामा बहुत बड़ा टाल क्षेत्र है और टालक्षेत्र की समस्याएं गंभीर हैं। नीतीश कुमार ने पीएम मोदी से आग्रह करते हुए कहा कि विक्रम शिला पर समानांतर चार लेन पुल की बहुत जरूरत है और इसके लिए काम किया जाना चाहिए। जमीन अधिग्रहण के लिए सरकार पूरी मदद करने के लिए तैयार है।
सीएम ने कहा कि बक्सर एक एतिहासिक स्थल है। बक्सर से बनारस के लिए एनएच बनाने की जरूरत है।उन्होंने नितिन गडकरी बिहार में शुरू करने वाले प्रोजेक्ट्स के लिए धन्यवाद दिया। उन्होंने कहा कि गंगा तट पर आर्गेनिक फार्मिंग शुरु करना जरूरी है। हम गंगा की अविरलता को निर्मलता से जोड़कर देखते हैं। गंगा को सिल्ट की समस्या से छुटकारा दिलाने की जरूरत है। सीएम ने कहा कि बिहार में अब नए गठबंधन की सरकार है, हम उम्मीद करते हैं कि अब बिहार में विकास की गाड़ी तेजी से दौड़ेगी। उन्होंने नितिन गडकरी का जमकर तारीफ की।
कुछ देर में पीएम मोदी विभिन्न परियोजनाओं का उद्घाटन करेंगे। मोकामा में पीएम का लोग बेसब्री से इंतजार कर रहे हैं, मंच पर नेतागण पहुंच गए हैं। सभा स्थल से मोदी-मोदी के नारे लगाए जा रहे हैं, लोगों में काफी उत्साह देखा जा रहा है। इससे पहले पीएम ने पटना विश्वविद्यालय के शताब्दी समारोह को संबोधित किया था।
आज सुबह दस बजकर चालीस मिनट पर पीएम मोदी दिल्ली से पटना एयरपोर्ट पहुंचे, जहां सीएम नीतीश ने उन्हें लाल गुलाब का फूल देकर उनका गर्मजोशी से स्वागत किया। पीएम ने भी लाल गुलाब लेकर अपनी खुशी जाहिर की और हाथ में लाल गुलाब थामे ही अन्य लोगों से भी बारी-बारी से मिले।
पीएम की अगुवाई के लिए बिहार के राज्यपाल सत्यपाल मलिक, सीएम नीतीश कुमार के साथ ही केंद्रीय मंत्री शाहनवाज हुसैन भी पीएम के स्वागत के लिए पटना एयरपोर्ट पहुंचे थे। उनके साथ ही कई गणमान्य लोग भी पीएम के स्वागत के लिए पटना एयरपोर्ट पहुंचे। पीएम ने सबसे मुलाकात की और अब वे पटना एयरपोर्ट से सीधे पटना विश्वविद्यालय के शताब्दी समारोह में भाग लेने के लिए पटना साइंस कॉलेज में आयोजित सभा स्थल पहुंचे, जहां उनका भव्य स्वागत किया गया। पीएम मोदी के पहुंचने के साथ ही सभा स्थल पर मोदी-मोदी के नारे गूंजते रहे।