बिहार के सीवान से एक हैरान कर देने वाला मामला सामने आया है। जहां एक युवक ने दूसरे युवक पर तेजधार हथियार से हमला कर घायल कर दिया। घायल पड़ा युवक खून से लथपथ तड़पता रहा, लेकिन घटनास्थल पर मौजूद किसी भी व्यक्ति ने उस घायल पड़े युवक को अस्पताल ले जाने की सुंध तक नहीं ली और वहां मौजूद लोग घटना की वीडियो बनाने में व्यस्त थे।
वहीं इस दौरान एक लड़की ने लोगों से मदद की गुहार लगाई, लेकिन लोग तमाशाबीन ही बने रहे। बाद में स्थानीय लोगों की मदद से युवक को अस्पताल लाया गया, जहां डॉक्टरों ने उस युवक को मृत घोषित कर दिया। आपको बता दें कि यदि उस युवक को समय रहते लोगों ने मदद की होती तो शायद युवक को बचाया जा सकता था।
https://www.youtube.com/watch?v=GE_7HR8a24M