पश्चिम बंगाल से एक चौंका देने वाला मामला सामने आया है। जहां एक युवक के शर्ट की जेब में रखे मोबाइल फोन से अचानक तेजी से धुंआ निकलने लगा। जिसके बाद मौके पर मौजूद लोगों ने उसकी शर्ट को उतरवाया। पूरी वारदात वहां लगे सीसीटीवी कैमरे में कैद हो गई।
वायरल वीडियो में देखा जाता है कि एक युवक एक दुकान के अंदर बैठकर लोगों से बातें कर रहा था कि तभी अचानक उसके शर्ट की जेब में रखे मोबाइल फोन से धुंआ निकलने लगता है। जिसके बाद उस युवक ने फोन को अपनी जेब से निकाल कर टेबल पर रख दिया और मौके पर मौजूद लोगों ने उस युवक की शर्ट को उतरवाया। हालांकि फोन में यह धुंआ कैसे निकला, इसके बारें में अभी कुछ पता नहीं चल पाया है।
https://www.youtube.com/watch?v=VnpdSMa8VbM