प्रधानमंत्री नरेंद्र मोदी की महत्वकांक्षी योजना बुलेट ट्रेन की तैयारियां जोरों पर चल रही हैं। इस योजना का लोगो भी तैयार हो गया है। लोगो तैयार करने वाले चक्रधर आला ने बताया है कि ये उनकी 31वीं कोशिश थी, पिछली 30 कोशिशों में वे नाकाम रहे थे। लेकिन इस बार कामयाब रहे।
नेशनल इंस्टीट्यूट ऑफ डिजाइन, अहमदाबाद के स्टूडेंट चक्रधर ने कहा कि उसने मोदी सरकार के द्वारा mygov.in पर डिजाइन की जितनी भी प्रतियोगिता चलाई जाती हैं, उनमें हिस्सा लिया है। लेकिन लगातार वह फेल ही होता रहा। अब अंत में बुलेट ट्रेन के लोगो को ज्यूरी ने पसंद कर लिया है।
पत्रकारों से बात करते हुए चक्रधर बोले कि वह बहुत उत्साहित हैं हर जगह उनके द्वारा बनाए गए लोगो को देखने के लिए। उन्होंने समझाया कि अगर इस लोगो को करीब से देखा जाए तो उसमें ट्रेन की आकृति भी दिखेगी.
आपको बता दें कि प्रधानमंत्री नरेंद्र मोदी ने जापान के प्रधानमंत्री शिंजो आबे के साथ 14 सितंबर को अहमदाबाद में बुलेट ट्रेन प्रोजेक्ट की नींव रखी थी। ये ट्रेन अहमदाबाद से मुंबई तक चलेगी। इस प्रोजेक्ट में लगभग 1 लाख करोड़ रुपए का खर्च आएगा। पूरा पैसा जापान की ओर से लगाया जाएगा, इसके लिए भारत को सिर्फ 0.1 फीसदी की ब्याज दर से कर्ज मिलेगा।