बेजुबान जानवर के साथ एक शख्स का वीडिया वायरल हो रहा है। इस वीडियो को देख कर किसी को भी हैरानी हो सकती है।दरअसल इस वीडियो में एक शख्स कॉपी और पेन लेकर एक कुत्ते के सामने बैठा है। यह शख्स कुत्ते से एबीसीडी लिखने के लिए कह रहा है। इसने जबरन कुत्ते के पैर में पेन पकड़ा रखा है और बिना सिर पैर का काम कर रहा है। शख्स के बार-बार कहने पर भी जब कुत्ता एबीसीडी नहीं लिख पा रहा है तो वह शख्स उसपर थप्पड़ों की बरसात करने लगता है। 26 सेकेंड के इस वीडियो में वह सनकी शख्स कुत्ते को मार रहा है तो वहीं पास में खड़ा एक दूसरा शख्स वीडियो बना रहा है।