श्रीलंका क्रिकेट बोर्ड की एक बेहद हैरान कर देने वाली घटना सामने आई है। बोर्ड की इस हरकत को देखकर आप भी हैरान हो जाएंगे।
दरअसल, जिम्बाब्वे से मिली हार के बाद श्रीलंकाई बोर्ड अपने ग्राउंड स्टाफ के साथ बदसलूकी करते हुए नजर आया, हांलाकि जब तस्वीरें सोशल मीडिया पर वायरल होने लगीं तो उसने माफी भी मांग ली।
दरअसल, श्रीलंका क्रिकेट बोर्ड की ओर से ग्राउंड स्टाफ को यूनिफॉर्म दी गई थी। लेकिन मैच खत्म होने के तुरंत बाद ही उन्हें भरी भीड में यूनिफॉम उतारने को कह दिया गया। महिंद्रा राजपक्षे इंटरनेशनल स्टेडियम में तमाम स्टाफ को अपनी पैंट उतारकर अपने कपड़े पहनने को कहा गया। चौंकाने वाली बात ये है कि जिस वक्त उन्हें यूनिफॉर्म उतारने को कहा उस वक्त उनके पास खुद के कपड़े नहीं थे।
सोशल मीडिया पर इस घटना की कई तस्वीरें वायरल हो रही है। फोटो वायरल होने के बाद श्रीलंका क्रिकेट बोर्ड ने लोगों से माफी मांगी उन्हें भरोसा दिया कि इसके लिए जिम्मेदार लोगों के खिलाफ कार्रवाई की जाएगी। बोर्ड ने उन ग्राउंड स्टाफ को मुआवजा देने की भी बात कही है।
https://www.youtube.com/watch?v=aDBbkVZgaJM