तेलंगाना के सरुरनगर इलाके से एक दिल दहला देने वाली घटना का वीडियो सामने आया है।
वीडियो में दिख रहा है कि किस तरह 2 साल का एक बच्चा सीढ़िया से संभल-संभल कर उतरता है और मेन रोड पर चला जाता है। उस मासुम को रोड के दुसरी तरफ जाना था लेकिन जैसे ही वो सड़क के बीच पहुंचता है तभी दुसरी तरफ से आ रही कार मासुम के ऊपर चढ़ जाती है।
आपसे से अनुरोध है कि छोटे बच्चों को अकेला ना छोड़े, ये वीडियो हर मां-बाप के लिए एक सबक है।
https://www.youtube.com/watch?v=iWKEXNw3_vY