राष्ट्रीय स्तर के एथलीट्स को ट्रेन में सफर के दौरान सोमवार को अव्यवस्था का शिकार होना पड़ा। आलम यह था कि उन्हें बैठने तक के लिए जगह नहीं मिली। लगभग 30 घंटे के सफर के दौरान मजबूरी में उन्हें फर्श पर सोना पड़ा। 30 में से सिर्फ दो एथलीट्स के पास कन्फर्म टिकटें थीं। ये एथलीट्स आंध्र प्रदेश के विजयवाड़ा में हई जूनियर नेशनल एथलेटिक्स चैंपियनशिप्स से लौट रहे थे। सोमवार रात साढ़े नौ बजे एथलीट्स का सफर ट्रेन में शुरू हुआ था।
वे प्रतियोगिता के बाद बेहद थके हुए थे। मगर उनमें से सिर्फ दो एथलीट्स के पास ही कन्फर्म टिकटें थीं। ऐसे में उनमें से छोटी उम्र के एथलीट्स को ट्रेन की फर्श पर रात बितानी पड़ी। कुछ सीट के नीचे सो गए, तो कुछ अस्थाई तौर पर खाली सीटों पर बैठे रहे। हालांकि, बाद में जब उन आरक्षित सीटों पर यात्री आए, तो उन्हें वे सीटें खाली करनी पड़ीं। एथलीट प्रदीप अत्री ने इस बाबत फेसबुक एक वीडियो के जरिए आपबीती बयान की है। आप भी देखिए
https://www.youtube.com/watch?v=YJ916lhPBxo