ग्लैमर की दुनिया से कास्टिंग काउच का एक नया मामला सामने आया है, ऐसा ही कुछ टीवी एक्ट्रेस सुलगना चटर्जी के साथ हुआ | सुलगना चटर्जी ने दलाल से हुई बात चीत को सोशल मीडिया पर शेयर कर दिया|
एक्ट्रेस के अनुसार उन्हें एक बॉलीवुड प्रोजेक्ट में रोल का ऑफर मिला था जिसे सुनकर पहले तो वो काफी खुश हुई बाद में जब दलाल ने उनसे कोम्प्रोमाईज़ की बात कही जिसे बाद में उन्होंने मना कर दिया, कास्टिंग काउच का यह पहेला मामला नहीं है, इससे पहले भी कई एक्ट्रेस ने इन पर खुल के बात की है|
आपको बता दे की इस मामले में किसी डायरेक्टर या प्रोडूसर का नाम नहीं लिया गया है यह सारी बातचीत मिडिल मैन द्वारा की गयी है जिसे टीवी एक्ट्रेस सुलगना एक्ट्रेस सुलगना चटर्जी ने सोशल मीडिया पर पोस्ट कर दिया |
https://www.youtube.com/watch?v=ufkPNgZGHbM