बस कंडक्टर के साथ गुंडागर्दी का एक वीडियो सोशल मीडिया पर खुब वायरल हो रहा है। मामला हरियाणा के फतेहाबाद का है। जहां कुछ बदमाशों ने बस में बिना टिकट चढ़ने को लेकर बस कंडक्टर की जमकर पिटाई कर दी।
वीडियो में दिख रहा है कि किस तरह कुछ बदमाश बस स्टेंड पर ही बस कंडक्टर को हर तरफ से घेर कर कभी थप्पड़ो से तो कभी लात-घुसों से जमकर पिटते नजर आ रहे है। जिसके बाद आस-पास लोगो की भीड़ जमा हो गई। किसी ने भी कंडक्टर को बचाने की कोशिश नही की और भीड सिर्फ मुकदर्शक बनी देखती रही।
आपको बता दें कि जिन लोगों ने बस कंडक्टर की पिटाई की वो लगातार बस में मुफ्त में यात्रा कर रहे थे और जब कंडक्टर की ओर से टिकट मांगा गया तो उन लोगों ने टिकट लेने से मना कर दिया। जिसके बाद बदमाशों ने बस को रुकवा कर कंडक्टर के साथ मारपीट की। मारपीट का वीडियो सोशल मीडिया पर वायरल होने के बाद पुलिस हरकत में आई है और कार्रवाई की बात कह रही है।
https://www.youtube.com/watch?v=8l6NjCGXVK0