कुछ दिन पहले आमिर खान अपनी आने वाली फिल्म ‘ठग्स ऑफ हिंदोस्तान ’ की शूटिंग के लिए थाईलैंड गए थे। अब उनकी शूटिंग की एक फोटो सोशल मीडिया पर वायरल हो रही है। इस तस्वीर में आमिर हमेशा की तरह फिर बदले हुए भेस में नजर आ रहे हैं।
बता दे कि इससे पहले भी फिल्म से आमिर खान का लुक लीक हो चुका है। इस फिल्म में आमिर के साथ अमिताभ बच्चन,कैटरीना कैफ और फातिमा सना शेख भी मुख्य भूमिका में हैं। इस फिल्म में अमिताभ का लुक भी काफी बदला हुआ है। अमिताभ के इस भयानक अंदाज को शायद ही पहले कभी दर्शकों ने देखा होगा। इस फिल्म में ऐसा पहली बार होगा जब बॉलीवुड के दो बड़े एक्टर्स आमिर और अमिताभ एक साथ स्क्रीन स्पेस शेयर करेंगे।
अमिताभ ने सोशल मीडिया पर अपनी एक फोटो शेयर की है और उन्होंने लिखा है कि हैथाईलैंड के जंगलों और ठंड के बीच से, ‘ठग्स ऑफ हिंदोस्तान ’ की शूटिंग खत्म करने के बाद, अब वापस मुंबई की गर्मी में घर जाने को तैयार हूं।”
हालांकि बिग बी बॉलीवुड के खान्स में सलमान और शाहरुख के साथ काम कर चुके हैं। लेकिन आमिर के साथ इससे पहले उन्होंने कभी काम नहीं किया था। इस फिल्म का निर्देशन धूम 3 और टशन फेम विजय कृष्णा आचार्य कर रहे हैं. फिल्म अगले साल रिलीज होगी।