कांग्रेस उपाध्यक्ष राहुल गांधी विदेश यात्रा पर जा रहे हैं। मंगलवार को ट्वीट करके राहुल गांधी के दफ्तर ने यह जानकारी दी कि वह अपनी नानी से मिलने जा रहे हैं। माना जा रहा है कि राहुल गांधी अपना बर्थडे वहीं मना सकते हैं। राहुल गांधी की तरफ से ट्वीट किया गया कि मैं अपनी नानी और परिवार से मिलने जा रहा हूं।
दरअसल राहुल गांधी हाल ही में वह मध्य प्रदेश के मंदसौर गए थे। जहां वह पुलिस फायरिंग में मारे गए किसानों के परिवार से मिले थे। राहुल गांधी ने यहां बीजेपी और केंद्र पर जमकर निशाना साधा था और कहा था कि यह सरकार उद्योगपतियों की सरकार है।
https://www.youtube.com/watch?v=8QMI7Rk4_No
उल्लेखनीय है कि राहुल गांधी की छुट्टियों को लेकर विवाद होता रहा है, लेकिन इस बार राहुल गांधी ने खुद सूचना दी है कि वह अपनी नानी से मिलने जा रहे हैं। हालांकि राहुल गांधी ऐसे समय में छुट्टियों पर जा रहे हैं जब दिल्ली में राष्ट्रपति चुनाव को लेकर सरगर्मियां तेज हैं।