ये रोज रोज नहीं होता कि आप सुष्मिता सेन को अपने साथ डांस करते देखें लेकिन मुंबई के सेंट एंडरुस कॉलेज में ऐसा ही नजारा देखने को मिला। सुष्मिता सेन ने अपने ट्वीटर हैंडल पर आधी मिनट का वीडियो डाला है।
जिसमें वो कॉलेज के डांस ग्रुप के साथ ठुमके लगाती नजर आई। दरअसल छात्रों ने सुष्मिता सेन और शाहरुख खान स्टारर फिल्म मैं हूं ना के सुपरहिट गाने “तुम से मिलके” पर डांस की एक परफोर्मेंस दी। जिसपर सुष्मिता सेन खुद को ठुमकने से रोक नहीं पाई।
https://www.youtube.com/watch?v=Ne9bRQhi6Qs