दिल्ली के मंगोलपूरी इलाके में एक ज्वेलरी से कुछ बदमाशों ने शोरुम का शटर तोड़कर कर लाखों की नगदी और ज्वेलरी लेकर फरार हो गए। चोरी की ये पूरी घटना वहां लगे सीसीटीवी कैमरे में कैद हो गई। चोरी का ये सीसीटीवी फुटेज सोशल मीडिया पर खुब वायरल हो रहा है।
फुटेज में दिख रहा है कि दो चोर दुकान में घुसते है जिसके बाद चोर लोहे की रॉड की मदद से शोरूम में रखी तिजौरी को खोलने की कोशिश करने लगता है लेकिन जब वो उसमे कामयाब नही हो पाता तो वो काउंटर में ही रखे ज्वेलरी और कैश लेकर रफुचक्कर हो जाता है।
चोर कितने शातिर थे इसका अंदाजा इस बात से लगाया जा सकता है कि ऊपर की मंजिल पर सो रहे शोरूम के मालिक को चोरी की भनक तक नहीं लगी। सुबह करीब 5 बजे किसी ने फोन करके मालिक को इस बारे में जानकारी दी। इसके बाद मालिक ने नीचे आकर पुलिस को फोन किया। मंगोलपुरी पुलिस ने सीसीटीवी फुटेज और बयान के आधार पर मामला दर्ज कर लिया है।
https://www.youtube.com/watch?v=hdWiyI54u3E