फिल्म ‘बाहुबली’ में देवसेना के किरदार से धमाल मचाने वाली अनुष्का एक बार फिर लौट आई हैं। इस बार वो ‘भागमती’ के रूप में और भी खतरनाक अंदाज में नजर आ रही है, लेकिन साथ ही उनके खूबसूरत अंदाज को भी दिखाया गया है। अनुष्का का ये अंदाज आपको उनकी अगली फिल्म ‘भागमती’ के ट्रेलर में देखने को मिलेगा। फिल्म का ये ट्रेलर यूट्यूब पर ट्रेंड कर रहा है और इस तेलुगू ट्रेलर को 24 घंटे के अंदर 3 मिलियन से ज्यादा लोग देख चुके हैं।
आपको बता दे कि ‘भागमती’ एक हॉरर थ्रिलर फिल्म है, जिसे जी. अशोक ने डायरेक्ट किया है। इसमें अनुष्का के अलावा उन्नी मुकुंदन, आदी पिनिसेट्टी और मलयालम एक्टर जयराम भी नजर आएंगे। फिल्म तेलुगू के अलावा तमिल और मलयालम में भी आएगी।
‘बाहुबली’ में देवसेना के दमदार सीन के बाद सभी के मन में यही सवाल था कि अब अनुष्का किस तरह के रोल करेंगी? कहीं उनकी आने वाले फिल्म पर देवसेना का किरदार हावी तो नहीं रहेगा लेकिन ‘भागमती’ को देखकर लग रहा है कि अनुष्का की एक्टिंग में कितना दम है। अनुष्का शेट्टी की ये फिल्म 26 जनवरी, 2018 को रिलीज होगी।
https://www.youtube.com/watch?v=leQbgFjb4I8