एंट्री लेवल अडवेंचर बाइक, रॉयल एनफील्ड हिमालयन का नया स्लीट एडिशन भारत में लॉन्च कर दिया गया है। यह एक लिमिटेड एडिशन मॉडल है, और इसकी केवल 500 यूनिट्स ही बनाई जाएंगी। रॉयल एनफील्ड ने हिमालयन के नए स्लीट एडिशन में केवल कॉस्मेटिक अपग्रेडेशन ही नहीं किए हैं बल्कि पैकेज में अडिशनल एक्सप्लोरर किट भी दी है। इस किट में क्रॉस-ब्रेस के साथ 26 लीटर वाटर रेजिस्टेंट एल्यूमीनियम पेनेयर, पेंनेर ब्रैकेट, एल्यूमीनियम हैंडलर , आदि चीजें शामिल हैं।
यह एक्सक्लूसिवली ऑनलाइन बुकिंग्स पर अवेलेबल है। 5,000 रुपए के टोकन अमाउंट पर इसको बुक कराया जा सकता है। स्लीट एडिशन मॉडल के लिए ग्राहकों को ऑनलाइन रजिस्टर करना होगा। यह रजिस्ट्रेशन 12 जनवरी से 30 जनवरी 2017 तक चलेगा। 30 जनवरी को सेल लाइव होगी और बाइक पहले आओ, पहले पाओ के आधार पर ग्राहक को मिलेगी। नए रॉयल एनफील्ड हिमालयन स्लीट एडिशन मॉडल की चेन्नई में ओन रोड कीमत 2,12,666 रुपए हे।
https://www.youtube.com/watch?v=95De_EfExpo