फरीदाबाद,14 जनवरी। लोहड़ी पर देर शाम काम से लौट रही एक युवती का ओल्ड फरीदाबाद महिला थाने के पास क्युआरजी चौक के पास स्कोर्पियो सवार बदमाशों ने अपहरण कर लिया। अपहरणकर्ता रात भर गाड़ी में युवती की अस्मत लूटते रहे। बदमाश युवती को बेहोशी की हालत में सीकरी गांव में एक पेट्रोल पंप के पास फेंक कर फरार हो गए। पुलिस ने युवती को गंभीर हालत में अस्पताल में भर्ती करवा मेडिकल जांच कर ली है। जांच में सामुहिक दुष्कर्म की पुष्टि होने के बाद परिजनों की शिकायत पर सामुहिक दुष्कर्म का मामला दर्ज कर एसआईटी का गठन कर दिया है। एसीपी पूजा डाबला को मामले की जांच सौंपी गई है।
हालांकि इस मामले में एसीपी ने फोन नहीं उठाया पर महिला थाने की एसएचओ ने बताया कि अभी एसआईटी के आदेश थाने तक नहीं पहुंचे हैं। चौंकाने वाली बात यह है कि हादसे को हुए चोबीस घंटे से ज्यादा हो गए पर पुलिस अभी तक खाली हाथ बैठी है। एसआईटी के अलावा मामले की जांच अधिकारी राज रानी अपना फोन बंद किए हैं।
युवती के परिजनों की शिकायत पर थाना ओल्ड फरीदाबाद पुलिस ने अज्ञात लोगों के खिलाफ मामला तो दर्ज कर लिया है पर महिला थाने के मामले में ओल्ड फरीदाबाद थाने की दखल परिजनो की समझ में नहीं आ रही है।
पुलिस प्रवक्ता के मुताबिक चार नंबर में रहने वाली युवती लोहड़ी की देर शाम काम करने के बाद घर लौट रही थी। तभी स्कोर्पियो सवार कई बदमाशों ने उसका अपहरण कर गाड़ी में डाल लिया।
फरीदाबाद में रहने वाले एक व्यक्ति ने पुलिस को दी अपनी शिकायत में कहा है कि वह यहां अपने परिवार के साथ रहता है और शहर में अपना कामधंधा करता है। जबकि उसकी 23 साल की बहन शहर में ही स्थित एक कंपनी में काम करती है। अन्य दिनों की तरह शनिवार को भी उसकी बहन सुबह काम पर चली गई थी। शाम को छुट्टी के बाद उसकी बहन पैदल घर लौट रही थी।
तभी क्युआरजी चौक के पास स्र्कोपियो सवार बदमाशों ने उसकी बहन को रोक लिया। आरोपियों ने सरेआम उसकी बहन को दबोच कर अपनी गाड़ी में डाल लिया। जिसके बाद आरोपी उसकी बहन का अपहरण कर मौके से फरार हो गए। मौके पर से गुजर रहे उसके फुफेरे भाई ने आरोपियों की हरकत को देखते ही उसे फोन कर दिया। उसने मामले की सूचना पुलिस को दे दी। मौके का मुआयना करने के बाद पुलिस ने मामला दर्ज कर लिया है।सामुहिक दुष्कर्म की शिकार युवती डरीं और सहमी हुई गंभीर हालत में है।