किरण शर्मा
Manindra Thar Price Hike: महिंद्रा की Thar SUV
अपने बेहतरीन मॉडल की वजह से हर व्यक्ति का ध्यान अपनी ओर खींचती है लेकिन अब कंपनी द्वारा इसके ग्राहकों को तगड़ा झटका लगने वाला है। दरअसल, महिंद्रा थार को BS-6 फेज 2 और RDE उत्सर्जन मानदंडों के अनुसार अपडेट किया गया है जिसकी वजह से इसकी कीमतों में बढ़ोतरी हुई है। और अब महिंद्रा थार एलएक्स हार्ड टॉप डीजल एमटी आरडब्ल्यूडी वर्जन 1.05 लाख रुपए महंगी हो गई है। इसके अलावा SUV के अन्य मॉडलों की कीमतों में भी 28,000 रुपए की बढ़ोतरी हुई है। कीमतों में बढ़ोतरी के बाद अब Thar X (O) हार्ड टॉप Diesel MT RWD Version 55,000 रुपए महंगा हो गया है।
यहां क्लिक करें–क्या होता है Adaptive Cruise Control, कारों के लिए क्यों है जरूरी
कितनी है कीमतें-
Manindra Thar SUV के बेस वेरिएंट की एक्स शोरूम कीमत 13.49 लाख रुपए है और अब महिंद्रा थार के टॉप स्पेक LX हार्ड टॉप Diesel AT 4WD की नई एक्स शोरूम कीमत 16.77 लाख रुपए हो गई है। थार के एंट्री लेवल वेरिएंट की कीमत में 55,000 रुपए का इजाफा हुआ है। जिससे इसकी कीमत पहले से ज्यादा बढ़ गई है हालांकि महिंद्रा थार की कीमतों में बढ़ोतरी को देखते हुए कंपनी शुरुआती कीमतों को कम करने की योजना बना रही है। जिसे नए बेस स्पेक वेरिएंट के तौर पर AX (O) वेरिएंट के नीचे प्लेस किया जाएगा लेकिन फिलहाल, अभी इस बात को उजागर नहीं किया गया है, कि इस नए बेस वेरिएंट में कौन से फीचर्स दिए जाएंगे।
महिंद्रा थार के दो वर्जन-
महिंद्रा थार के दो वर्जन आते हैं जिनमें रियर व्हील ड्राइव और फ्रंट व्हील ड्राइव शामिल है। रियर व्हील ड्राइव वर्जन दो पावरट्रेन ऑप्शन और 1.5 डीजल इंजन के साथ आता है। इसका फोर व्हील ड्राइव वर्जन भी दो इंजन ऑप्शन 2.0 (150 PS) लीटर टर्बोचार्ज पेट्रोल इंजन और 2.2 (130 PS) लीटर डीजल इंजन उपलब्ध होता है। इन दोनों में 6- स्पीड पावरट्रेन Manual और Automatic ट्रांसमिशन के ऑप्शन होते हैं।
यहां क्लिक करें- जानिए कहां और कितने में बिकी दुनिया की सबसे महंगी नंबर प्लेट, दाम सुनकर उड़ जाएंगे होश