जहा भारत में ठण्ड धीरे धीरे अपनी अंतिम चरण की ओर अग्रसर हो रही है वही पूरी दुनिया में ठंड का कहर जारी है। एक तरफ जहां नायग्रा फॉल्स जमी हुई है तो वहीं कनाडा में जोरदार ठंड पड़ रही है लेकिन एक ऐसी जगह है जहां दुनिया की सबसे ज्यादा ठंड पड़ रही है। जहां लोगों का रहना मुश्किल हो गया है। रूस के साइबेरिया में बर्फ की घाटी में एक गांव बसा है जहां सबसे ज्यादा ठंड पड़ रही है। इस गांव का नाम है ओइमाकॉन है। यहां का पारा -62 डिग्री सेल्सियस तक पहुंच गया है। इसे दुनिया का सबसे ठंडी जगह माना जाता है। इस गांव की कुल आयहां के लोगों का गुजर-बसर करना मुश्किल हो गया है। नदी से लेकर पेड़ सभी चीज जमी हुई है। सोशल मीडिया पर यहां की तस्वीरें काफी वायरल हो रही हैं बता दें, ओइमाकॉन का मतलब होता है, ऐसी जगह जहां पानी जमता नहीं हो, लेकिन यहां पानी से लेकर इंसान भी जम गया है। यहां सबसे कम तापमान -72 डिग्री रिकॉर्ड किया गया था इस जगह को ‘पोल ऑफ कोल्ड’ भी कहा जाता है।
दुनिया की सबसे ठंड जगह , -62 डिग्री हुई तापमान

Dastak India Editorial Team