ऑस्कर अवॉर्ड्स की शुरुआत हुए 90 साल हो चुके हैं। इतने लंबे समय से फिल्म इंडस्ट्री से जुड़े लोगों के काम को सराहने वाला ये अवॉर्ड फंग्शन 4 मार्च को होने वाला है। लेकिन इससे पहले सामने आए नॉमिनेशन्स ने सबके दिलों की धड़कनें बढ़ा दी हैं क्योंकि इतने बड़े स्तर पर काम को पहचान मिलना एक बड़ी बात होती है। इस अवॉर्ड नॉमिनेशन की हाईलाइट्स की बात करें तो अमेरिकी एक्ट्रेस मेरिल स्ट्रीप 21वीं बार ऑस्कर के लिए नॉमिनेट हुई हैं। अवॉर्ड नॉमिनेशन की घोषणा मंगलवार कोthe academy ने ट्वीट के जरिए दी है
बता दे कि फिल्म द शेप ऑफ वाटर ने इस बार सबसे ज्यादा ऑस्कर अर्जित किए हैं। 90वें अकेडमी अवॉर्ड के लिए इस फिल्म को विभिन्न कैटेगरी में 13 अवॉर्ड के लिए nominate किया गया है। वहीं फिल्म डुंकिर्क को 8 अवॉर्ड मिलेंगे। यह फिल्म अवॉर्ड के मामले में दूसरे पर नंबर है।
बेस्ट फिल्मों की बात करें तो इसमें ‘कॉल मी बाय यौर नेम’, ‘डार्केस्ट आवर’, ‘डनकर्क’, ‘गेट आउट’, ‘दि पोस्ट’ और दूसरी बेहतरीन फिल्में शामिल हैं। वहीं बॉलीवुड एक्टर अली फजल की फिल्म ‘विक्टोरिया एंड अब्दुल’ को बेस्ट कॉस्ट्यूम और बेस्ट मेकअप के लिए ऑस्कर नॉमिनेशन मिला है। इसी तरह कई category के लिए कई फिल्मों और celebrities को नॉमिनेट किया है ये अवॉर्ड फंग्शन 4 मार्च को आयोजित किया जाएगा।
https://www.youtube.com/watch?v=W_LGaX1PlqY