तारक मेहता का उल्टा चस्मा काफी समय से विवादों में चल रहा है। मिसेस सोढ़ी का किरदार निभाने वाली एक्ट्रेस जेनिफर मिस्त्री ने शो के मेकर आशित मोदी पर गंभीर आरोप लगाया था। उनके खिलाफ एक्ट्रेस में सेक्सुअल हैरेसमेंट का आरोप लगाया था। ऐसे में अपडेट सामने आया है की एक्ट्रेस की जीत हो गई है। जेनिफर ने उस समय खलबली मचा दी थी, जब उन्होंने तारक मेहता का उल्टा चश्मा के निर्माता आशित मोदी के खिलाफ बहुत से खुलासे किए थे। अब खबर आ रही है की अदालत तक पहुंचने वाले इस मामले में फैसला आ चुका है और जेनिफर ने इस केस में जीत हासिल कर ली है।
25 से 30 लाख रुपए का जुर्माना-
फैसला इस मामले में उनके फेवर में आया है उन्होंने जो भी आरोप लगाए थे, उस पर उनकी जीत हुई। जेनिफर ने कहा कि जानबूझकर लंबे समय तक भुगतान राशि को रोकने के लिए कोर्ट ने उन पर अतिरिक्त 5 लाख रुपए तक का जुर्माना भी लगा दिया है। जेनिफर के हवाले से कहा जा रहा है कि इस केस में 15 फरवरी को ही फैसला सुनाया जा चुका था। लेकिन इसे मीडिया से छुपाए रखने को कहा गया था। ऐसे में आशित मोदी को 25 से 30 लाख रुपए के भुगतान का आदेश दिया है।
राशि का भुगतान नहीं किया गया-
समाचार वेबसाइट आजतक के मुताबिक, जेनिफर ने आगे पेमेंट को लेकर कहा कि कोर्ट के फैसले को आए हुए 40 दिन का वक्त हो चुका है। लेकिन अभी तक उनकी ओर से कोई भी राशि का भुगतान नहीं किया गया, जो कि उन्होंने तारक मेहता का उल्टा चश्मा के दौरान काम करने के लिए कमाई थी। अगर जेनिफर मिस्त्री और आशित मोदी के विवाद के बारे में बात करें, तो एक्ट्रेस ने मेकर के खिलाफ यौन उत्पीड़न का आरोप लगाया था।
ये भी पढ़ें- Elvish Yadav ने जेल से बाहर आकर खोले कई बड़े राज़, यहां जानें
आरोप-
उन्होंने कहा शो में की गई एक्टिंग के बदले दी जाने वाली रकम को न देने का भी आरोप लगाया था। यह विवाद काफी खींचना चला गया, जब आशित मोदी पर जेनिफर के बाद बहुत से एक्ट्रेस और शैलेश लोढ़ा ने पैसे ना देने के आरोप लगाए थे। उन पर दुर्व्यवहार करने से लेकर समय पर एक्टिंग के पैसे ना देने का भी आरोप है। यह शो उस समय भी चर्चा में रहा, जब पिछले साल जैनफर ने आशित मोदी, जतिन रामानी और सोहेल रामानी के खिलाफ यौन उत्पीड़न का मामला दर्ज कराया था। जिसके बाद महाराष्ट्र सरकार की सहायता से इस मामले में कार्यवाही को आगे बढ़ाया गया।
ये भी पढ़ें- Vidya balan की नई फिल्म ‘दो और दो प्यार’ का टीजर हुआ रिलीज़, मॉडर्न रिलेशनशिप की उलझनों ने खींचा दर्शकों का ध्यान