उर्वशी रौतेला की रिवेंज थ्रिलर फिल्म ‘Hate Story 4 का ट्रेलर रिलीज होने के बाद अब फिल्म का पहला गाना भी रिलीज कर दिया गया है। जो 2005 में आई फिल्म आशिक बनाया आपने के टाइटल सोंग को Hate Story 4 में रिमेक किया गया है। इस गाने में उर्वशी का काफी हॉट अंदाज देखने को मिल रहा है। इस गाने में आपको करन वाही की छोटी छलक भी देखने को मिलेगी। हालाकिं गाने के बोल में ज्यादा बदलाव नही किया गया है आपको ये गाना सुन कर पुराने गाने की याद जरूर आएगी जिसे इमरान हाशमी और तनुश्री दत्ता पर फिल्माया गया था।
वैसे फिल्म के इस गाने की झलक फिल्म के ट्रेलर में ही मिल गई थी। साथ ही इसकी जानकारी उर्वशी ने इंस्ट्राग्राम पर भी दी थी। हालही में Hate Story 4 का ट्रेलर रिलीज किया गया था जो रिलीज के कुछ ही देर बाद youtube पर trend करने लगा था तो वही फिल्म का नया गाना अभी से धमाल मचा रहा है और हो सकता है जल्द ही अपने trailer की तरह ये भी youtube पर trend करने लगे
इस नए वर्जन को तनिष्क बाग्ची ने कंपोज किया है और नेहा कक्कड़ ने गाया है Hate Story 4 को विशाल पांड्या ने डायरेक्ट किया है. वहीं फिल्म में उर्वशी रौतला, करण वाही, विवान भाटेना, इहाना ढिल्लों और गुलशन ग्रोवर लीड रोल में हैं। फिल्म 9 मार्च को रिलीज होगी।
https://www.youtube.com/watch?v=J_MecaKBmHE