दिग्गज कार निर्माता कंपनी Mahindra ऑटोमोबाइल सेक्टर में अपनी मजबूत और सॉलिड बॉडी वाली गाड़ियों के लिए जानी जाती है। महिंद्रा की एक्सयूवी के सामने टाटा भी फेल हो जाती है। Mahindra की XUV 200 में दो पावरफुल इंजन और 22-25 kmpl माइलेज मिलती है, इसमें ग्राहकों को पावर फुल इंजन के साथ ही धमाकेदार फीचर्स भी मिल सकते हैं। महिंद्रा थार से लेकर बोलेरो और XUV700 तक को लोगों का भरपूर प्यार मिल रहा है। ऐसे में महिंद्रा अब जल्द ही मार्केट में अपनी प्रीमियम लुक और पावरफुल इंजन वाली महिंद्र XUV 200 को पेश करने की तैयारी कर रही है। यह दमदार एसयूवी ब्रांडेड फीचर से लैस होने वाली है, जो अगस्त 2024 तक बाजार में आ सकती है।
Mahindra XUV 200 माइलेज-
Mahindra XUV 200 की बात की जाए, तो ग्राहकों की सेफटी के लिए इसमें 6 एयरबैग सेफ्टी सिस्टम और प्रीमियम लूक के लिए नई टेक्नोलॉजी वाला इंटीरियर सेगमेंट मिलने की उम्मीद है। महिंद्र XUV 200 के पेट्रोल वेरिएंट इंजन में आपको शहरों में 15-18 kmpl पर और हाईवे पर 18-22kmpl की माइलेज मिल सकती है। इसके अलावा डीज़ल वेरिएंट की बात की जाए तो यह एसयूवी शहरों में 18-20kmpl और हाईवे पर 22-25kmpl का माइलेज देने में सक्षम होगी।
XUV 200 की कीमत-
बाजार में महिंद्रा XUV 200 की कीमत 6.50 लाख रुपए से शुरू हो सकती है। वहीं इस कार के टॉप मॉडल के कीमत की बात की जाए तो यह 8.80 लाख रुपए तक पहुंच सकती है। आपको महिंद्र एक्सयूवी में दो पावरफुल इंजन ऑप्शन मिलेंगे। पहले नंबर पर इसमें 1.2l टर्बोचार्जड पेट्रोल इंजन देखने को मिल सकता है, जो की 110 हॉर्सपावर और 200nm का पीक टार्क जनरेट करता है। वहीं दूसरे इंजन की बात की जाए तो इसमें आपको 1.5 लीटर के टर्बोचार्जड डीजल का सपोर्ट देखने को मिल सकता है, जो की 115 हॉर्सपावर और 300nm का पीक टार्क जनरेट करने में सक्षम होगा।
ये भी पढ़ें- Maruti दे रही है अपनी कारों पर 1.53 लाख रुपए तक का डिस्काउंट, ऑफर सीमित समय के लिए
फीचर्स-
इसके साथ ही दोनों इंजन ऑप्शन में आपको 6 स्पीड मैन्युअल गियर बॉक्स और 6 स्पीड ऑटोमेटिक ट्रांसमिशन का सपोर्ट भी देखने को मिलेगा। महिंद्र XUV 200 को कंपनी प्रीमियम और आधुनिक फीचर्स से लैस करके मार्केट में पेश करने वाली है। इस कार को संभावित तौर पर 9.75 इंच का पावरफुल टच स्क्रीन डिस्प्ले, प्रोजेक्ट हेडलैंप्स, फ्रंट और रियर स्किड प्लेट्स, रूफ रेल्स, 16 इंच एलॉय व्हील, एलइडी टेल लैंप्स, इलेक्ट्रिक सनरूफ, ड्यूल जोन ऑटो एसी, एंड्राइड ऑटो और एप्पल कारप्ले और पुश बटन स्टार्ट के साथ इन्फोटेनमेंट सिस्टम और स्टीयरिंग माउंटेड कंट्रोल्स जैसे फीचर्स मिल सकते हैं।
ये भी पढ़ें- गाड़ी पर लगवाना चाहते हैं VIP नंबर प्लेट, यहां जानें स्टेप बाय स्टेप