कॉमेडियन कपिल शर्मा जल्द ही टेलीविजन पर फिर से धमाल मचाने वाले हैं। हाल ही में उनकी कुछ तस्वीरें सोशल मीडिया पर वायरल हो रही हैं, जिनमें वो ऑटो और बस में सफर करते नजर आ रहे हैं। हाल ही में कपिल शर्मा ने अपने नए शो के प्रोमो शूट किए हैं, जिनकी फोटो तेजी से वायरल हो रही हैं। इस नई सीरीज को सोनी एंटरटेनमेंट टेलीविजन पर एयर किया जाएगा। दिलचस्प यह है कि कपिल शर्मा के इस नए शो के प्रोमो भी धमाल भरे रहने वाले हैं। चैनल से जुड़े सूत्र दावा कर रहे हैं कि कपिल शर्मा एक बार फिर अपने फैन्स का दिल जीतने के लिए तैयार हैं। कपिल शर्मा वायरल हुई तस्वीरों में ऑटो और बस में नजर आ रहे हैं। कपिल के फैन्स को इस नए शो में हर वह चीज मिलगी जिसके लिए कपिल पहचाने जाते हैं। यानी आम आदमी कनेक्शन को फिर से बरकरार रखना चाहते हैं।
बताते चलें कि इससे पहले कपिल ‘कॉमेडी नाइट्स विद कपिल’ और ‘द कपिल शर्मा शो’ के जरिए अपने दर्शकों की तनाव भरी जिंदगी में हंसी के पल लाने में सफल रहे हैं। अपनी कॉमेडी पंच और जिंदगी के छोटे-छोटे पलों पर तंज करने की वजह से वो छोटे पर्दे का बड़ा सितारा बन गए थे।
कपिल ने फिल्म ‘किस किसको प्यार करूं (2015)’ से बॉलीवुड में डेब्यू किया था। उसके बाद कपिल 2017 में आई फिल्म ‘फिरंगी’ में एक्टर के अलावा उसके प्रोड्यूसर भी रह चुके हैं। लेकिन अब ये देखना काफी दिलचस्प होगा कि किस तरह कपिल एक बार फिर अपने दर्शकों का दिल जीतने में कामयाब होते हैं