कहते हैं खिलाड़ी खेल छोड़ देता है लेकिन खेलना नहीं भूलता। ऐसा ही कुछ वीरेंद्र सहवाग ने ट्विट कर कहा, सहवाग ने ट्विट कर लिखा कि हथियार छोड़े है, चलाना नही भुले ऐसी ही मिसाल भी पेश की है टीम इंडिया के पूर्व विस्फोटक ओपनर वीरेन्द्र सहवाग ने। 200 की स्ट्राइक रेट के साथ वीरू ने अपने तूफानी खेल से ठंडी में गर्मी का एहसास कराया और स्वीटजरलैंड की बर्फीली पिच पर आग लगा दी।
दरअसल सेंट मॉर्टिज में खेले जा रहे आईस क्रिकेट टूर्नामेंट में सहवाग ने धुआंधार पारी खेली और सिर्फ 31 गेंद पर 62 रन जड़ दिए। सहवाग ने अपने 50 रन सिर्फ 25 गेंदों पर जमाए। नजफगढ़ के नवाब की इस ताबड़तोड़ पारी में 5 छक्के और 4 चौके शामिल रहे। भारत के पूर्व तेज गेंदबाज आरपी सिंह ने सहवाग की नायाब पारी का आकलन करते हुए ट्विट किया, ” कुछ चीजें कभी नहीं बदलती और सहवाग का स्टाइक रेट उनमें से एक है।”
हालांकि, बर्फीले मैदान पर विस्फोटक वीरू का ये तूफान उनकी टीम को जीत नहीं दिला सका। बर्फ की पिच पर पहला अर्धशतक जड़ने का रिकॉर्ड तो सहवाग ने बनाया लेकिन उनकी टीम डायमंड को शाहिद अफरीदी की अगुवाई वाली रॉयल्स की टीम से हार का सामना करना पड़ा। मैच माइनस 5 डिग्री सेल्सियस में एक जमी हुई झील पर खेला गया था। इस सीरीज का दूसरा मैच भी इसी वेन्यू पर होगा, जिसमें सहवाग की अगुवाई वाली डायमंड की कोशिश सीरीज बचाने की होगी
https://www.youtube.com/watch?v=CLtrher0heM
 
					 
							 
                                 
                             