यूपी के कानुपर से एक चौकानें वाला मामला सामने आया है। जहां कानपुर के छोटे से गांव से नागिन द्वारा नाग की मौत का बदला लेने की बात कही जा रही है। यहां पहले नाग को लोगों ने मार डाला, फिर नागिन ने 24 घंटे के अंदर एक को मार कर मौत का बदला लिया। इसके बाद पकड़ने आए सपेरे के हाथ में ही उसने दम तोड़ दिया। ये है
दरअसल, बताया जा रहा है की कानपुर के चौबेपुर (बिल्हौर) थाना क्षेत्र के एक गांव में शुक्रवार को सांप के काटने से एक महिला की मौत हो थी।
जिसके बाद पहले गुरुवार रात मृत महिला के परिजनों द्वारा घर में ही निकले नाग को मार डाला गया था। इस घटना के 24 घंटे के अंदर नागिन के डसने से महिला की मौत हो गई
जिसके बाद महिला को झाड़-फूंक के द्बारा ठीक करने की कोशिश की गई, इससे जब कुछ नही हुआ तो परिजन महिला को लेकर हैलट अस्पताल लेकर पहुंचे, तब तक उसकी मौत हो गई थी। गांव वालों के अनुसार घर में मौजूद नागिन को पकड़ने के लिए दूसरे गांव से एक सपेरे को बुलाया गया, उसने जैसे ही उसे पकड़ा वैसे ही उसने दम तोड़ दिया।
गांव के रहने वाले दिनेश बताते हैं, ये मामला नागिन के बदले का है। वो नाग की मौत का बदला लेने आई थी। उमा जब झाड़ू लगा रही थी, तो वो नागिन ने घात लगाकर उन्हे काट लिया और फिर खुद भी मर गई।