अभी तक तो सिर्फ फिल्मों और टीवी सीरियल में सितारों को किसिंग सीन करते देखा है। लेकिन अब यह सिलसिला निजी लाइफ तक पहुंच गया है। हाल ही में टीवी स्टार आशीष शर्मा ने अपनी प्राइवेट तस्वीरें सोशल मीडिया पर शेयर की है।जिसमे में वो किस करते नजर आ रहे है।
कुछ दिन पहले आशीष ने अपनी पत्नी अर्चना के साथ बोल्ड फोटोशूट करवाया था। लेकिन इस बार या यूं कह लें कि पहली बार उन्होंने वाइफ के साथ नहाते हुए किसिंग की तस्वीरें पोस्ट की हैं। जो कि सोशल मीडिया पर वायरल हो गई हैं। इन तस्वीरों को देखने के बाद हैरान हो जायेंगे।
https://www.instagram.com/p/Bej7Lkbgw6K/?taken-by=archanataide
https://www.instagram.com/p/BfK3KOcBClj/?taken-by=ashish30sharma84
आपको बता दे कि आशीष टीवी शो में राम और पृथ्वी वल्लभ के किरदार में नजर आ चुके है।
 
					 
							 
			 
                                 
                             