उत्तर प्रदेश में होने वाले उपचुनाव में कांग्रेस ने गोरखपुर और फूलपुर लोकसभा सीटों पर उपचुनाव के लिए अपने उम्मीदवारों की घोषणा कर दी है। फूलपुर से यूपी कांग्रेस के महामंत्री मनीष मिश्रा को टिकट दिया गया है, जबकि गोरखपुर से सुरहिता चटर्जी कांग्रेस की प्रत्याशी बनीं हैं। उन्होंने साल 2012 में गोरखपुर के महापौर पद का चुनाव भी लड़ा था, जिसमें वह दूसरे स्थान पर रही थीं।कांग्रेस के प्रदेश अध्यक्ष राजबब्बर ने ट्वीट करते हुए प्रत्याशियों की घोषणा की जानकारी दी है और अटकलों के चल रहे दौर को समाप्त कर दिया है।
सुरहिता चटर्जी मूल रूप से ब्राह्मण परिवार में जन्मीं हैं बंगाल की की ही रहने वाली हैं। कालांतर में इन्होंने डॉक्टर वजाहत करीम से शादी कर ली और सुरहिता चटर्जी करीम बन गईं। वर्ष 2012 में यह गोरखपुर से मेयर पद का चुनाव भी लड़ चुकी हैं और अब इन्हें कांग्रेस ने गोरखपुर से अपना प्रत्याशी घोषित किया है।
मनीष मिश्रा वर्तमान में प्रदेश कांग्रेस के महामंत्री हैं। उनके पिता जेएन मिश्रा आईएएस ऑफिसर थे, उन्होंने स्वैच्छिक सेवानिवृत्ति लेकर पूर्व प्रधानमंत्री इंदिरा गांधी के निजी सचिव की जिम्मेदारी निभाई थी। कांग्रेस से इनका बहुत पुराना नाता है और उसी का परिणाम है कि उपचुनाव में मनीष मिश्रा को देश की सबसे हॉट सीट फूलपुर का कांग्रेस प्रत्याशी बनाया गया है।
गौरतलब है कि योगी आदित्यनाथ के उत्तर प्रदेश का मुख्यमंत्री बनने के बाद उनके इस सीट से इस्तीफा देने की वजह से गोरखपुर लोक सभा सीट खाली हुई है। वहीं, फूलपुर सीट केशव प्रसाद मौर्य के उपमुख्यमंत्री पद संभालने के बाद खाली हुई। इन दोनों सीटों पर उपचुनाव के तहत 11 मार्च को वोट डाले जाएंगे।