रातोंरात सबके दिलों की धड़कने रोक देने वाली प्रिया प्रकाश अब किसी पहचान की मोहताज नहीं हैं। उन्होंने इस सफलता का अपना मुकाम खुद ही तय किया है। आज प्रिया को दुनियाभर में हर नौजवान जानता है। प्रिया प्रकाश ने सोशल मीडिया पर तेजी से वायरल हुए वीडियो को लेकर एक खुलासा किया है।
प्रिया ने खुद इस वीडियो की हकीकत बताई है। दरअसल प्रिया ने इंस्टाग्राम अकाउंट पर फिल्म की पूरी टीम के साथ एक फोटो शेयर किया है। जिसके केप्शन में प्रिया ने फिल्म और वायरल हुए वीडियो की हकीकत बताई। प्रिया ने बताया कि उन्हें फिल्म में एक छोटे रोल के लिए साइन किया गया था। लेकिन यह सीन इतना पॉपुलर हो जाएगा इस बात का किसी को भी अंदाजा नही था।
प्रिया ने कहा कि ‘मैं फिल्म इंडस्ट्री के लिए बिल्कुल नई हूं और एक्टिंग के बारे में अभी ज्यादा नहीं जानती। प्रिया ने इस वायरल हो रहे वीडियो का सारा क्रेडिट फिल्म के डायरेक्टर ओमर लुलु को दिया। उन्होने ये भी बताया कि उन्हें कई फिल्मो के ऑफर आ रहे है लेकिन अभी वो फिल्म ‘ओरु अदार लव’ पर ही फोकस करना चाहती है। साथ ही उन्होने लोगो को उन्हे इतना प्यार देने के लिए भी धन्यवाद कहा है।
https://www.youtube.com/watch?v=UK0k1-tChF0